यूपी कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष समेत छह छात्र निष्कासित
यूपी कालेज में मारपीट मामले में निलंबित छह छात्रों को शनिवार को निष्कासित कर दिया गया। इनमें मौजूदा छात्रसंघ अध्यक्ष भी है। जांच समिति की रिपोर्ट के आधार पर कालेज प्रशासन ने सख्त कारवाई की। सभी निष्कासित छात्रों का परिसर में प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है।
कालेज परिसर में 29 जनवरी को छात्रों के दो गुटों में मारपीट हुई थी। छात्रों ने इसके बाद तोड़फोड़ भी की। बीच बचाव करने पर प्राचार्य के साथ भी धक्का मुक्की की गयी। इस मामले की जांच के लिये एक समिति का गठन किया गया था। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छात्रसंघ अध्यक्ष अनुराग सिंह अन्नू समेत छह छात्रों को चिन्हित किया गया। उन्हें तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया। जांच समिति ने दो दिन पहले इन छात्रों को कारण बताओ नोटिस जारी कर पक्ष रखने को कहा गया था। इसमें से तीन छात्रों ने ही नोटिस का जवाब दिया।
शनिवार को जांच समिति की रिपोर्ट के आधार पर छात्रसंघ अध्यक्ष अनुराग सिंह अन्नू (बीएससी, तृतीय वर्ष), प्रशांत पांडेय बाघा (एमए प्रथम वर्ष), पंकज सिंह बागी (एमए प्रथम वर्ष), शिवम् सिंह (एमए प्रथम वर्ष), वीरेन प्रताप रघुवंशी (बीए प्रथम वर्ष) और अंनिकेत सिंह (बीए प्रथम वर्ष) को महाविद्यालय से निष्कासित कर परिसर प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया। कालेज प्रशासन ने कारवाई की सूचना शिवपुर पुलिस को देते हुए कालेज में सुरक्षा बढ़ाने का अनुरोध किया। इसके बाद परिसर में फोर्स तैनात कर दी गई। प्राचार्य डॉ. अवधेश सिंह ने कहा है कि परिसर में अनुशासनहीनता सहन नहीं की जाएगी।
छात्रों ने किया विरोध
निष्कासित छात्रों ने इस कार्रवाई का विरोध किया है। उन्होंने इस कार्रवाई पर पुनर्विचार के लिये पत्रक दिया है। प्राचार्य से मिलने वालों में पूर्व छात्रसंघ महामंत्री शिवम् सिंह बाबू, विवेकानंद सिंह,सचिन सिंह अमन सिंह आदि शामिल थे। उन्होंने अनुरोध किया है कि छात्रों के भविष्य को देखते हुए नरम रवैया अपनाया जाए।