जौनपुर में दवा प्रतिनिधि ने होटल के कमरे में लगायी फांसी
लाइन बाजार थाना क्षेत्र में स्थित एक होटल के कमरे में हर्बल दवा कम्पनी के प्रतिनिधि ने फांसी लगा ली। बुधवार की सुबह कमरे में शव मिलने से सनसनी फैल गयी। मृतक के पास से एक सुसाइड नोट मिला। जिसमें लिखा गया है कि वह अपने ससुराल पक्ष के लोगों के कारण मौत को गले लगा रहा है। उसकी पत्नी की विदाई ससुराल पक्ष के लोग नहीं कर रहे थे। सास पत्नी को दूसरी शादी करने के लिए प्रेरित कर रही है। जबकि वह अपने परिवार के साथ ही रहना चाहता है। पुलिस ने परिवार के लोगों को खबर देकर मौके पर बुला लिया।
वाराणसी के चौबेपुर के पनिहरी गांव निवासी 31 वर्षीय सिद्धार्थ श्रीवास्तव पुत्र राजेश श्रीवास्तव हर्बल दवा की कम्पनी में बतौर एमआर काम करता था। मंगलवार को दिन में जौनपुर आया था। दिन में ढाई बजे होटल वैभव के रिसेप्पशन पर इन्ट्री करने के बाद कमरे में गया। इसके बाद वह कब आया और कब बाहर गया। होटल प्रबंधन को पता नहीं चला। लेकिन बुधवार को जब चेकआउट का समय बीत गया तो होटल प्रबंधन कमरा नम्बर 42 को चेक करने पहुंचे। घंटी बजाने के बाद दरवाजा अंदर से नहीं खुला। शक होने पर होटल वालों ने पुलिस को सूचना दी। क्षेत्राधिकारी नगर सुशील कुमार सिंह, एसओ संजीव कुमार मिश्र मौके पर पहुंच गए। काफी देर तक दरवादा खटखटाने के बाद भी जब नहीं खुला तो पुलिस वालों ने रोशनदान से झांककर अंदर देखा तो युवक मफलर के सहारे पंखे से लटक रहा था। किसी तरह पुलिस अंदर गयी। देखा तो वह मर चुका था। उसके कमरे में एक अटैची व दो एयरबैग कपड़े व सामान से भरा था। एक लैपटाप व चार मोबाइल भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने फोरेसिंक व खोजी कुत्ता वाले दस्ते को भी बुला लिया था। होटल के बाहर काफी भीड़ जमा हो गयी थी। पुलिस ने कहा कि परिवार के लोग तहरीर देंगे तो जिनके खिलाफ सुसाइड नोट में लिखा गया है उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।