एनसीसी छात्रों ने चलाया स्वच्छता अभियान

एनसीसी छात्रों ने चलाया स्वच्छता अभियान


विभिन्न महाविद्यालयों के एनसीसी छात्रों ने बुधवार को स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को साफ सफाई के प्रति प्रेरित किया। टीडी पीजी कालेज के एनसीसी कैडेट्स नुक्कड़ नाटक के जरिए स्वछता का संदेश दिए। मिहरावां में सहकारी पीजी व इंटर कालेज के छात्रों ने जागरूकता रैली निकाली। जबकि जनता इंटर कालेज रतनूपुर के कैडेट्स स्वच्छता को लेकर गोष्ठी आयोजित की।


टीडीपीजी कालेज के एनसीसी छात्रों ने एक से 19 दिसम्बर तक स्वच्छता अभियान चलाया है। जिसमें बुधवार को कई सार्वजनिक स्थानों पर साफ सफाई करने के बाद नुक्कड़ नाटक के जरिए स्वच्छता का संदेश दिया। छात्रों ने लोगों के प्लास्टिक से रक्षा, स्वच्छता ही सुरक्षा व कचरे का पृथक्करण के उपदेश दिए।


सहकारी पीजी व इंटर कालेज के एनसीसी छात्रों ने विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए। प्राचार्य मेजर डा.सत्येन्द्र प्रताप सिंह ने झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को रवाना किया। रैली में शामिल छात्र पोस्टर के माध्यम से नशा मुक्ति, स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक किए। इटौरी बाजार में स्वच्छता से सम्बधित नुक्कड़ नाटक किया। इस मौके पर लेफ्टीनेंट बृजेश कुमार सिंह, हवलदार सुमित राना, एनसीसी आफिसर रणधीर कुमार, डा.शिवप्रताप सिंह, डा.नितेश यादव, डा.राजबहादुर यदव, जोगिन्दर सिंह अन्य रहे।


हिसं थानागद्दी के अनुसार 98 यूपी एनसीसी बटालियन के कमांडिंग आफिसर कर्नल परमदीप सिंह सरन के निर्देशन में जनता इण्टर कालेज रतनूपुर के एनसीसी सीनियर एवं जूनियर डिवीजन के कैडेट्स स्वच्छता गोष्ठी, रैली और साफ सफाई में हिस्सा लिए। गोष्ठी में लेफ्टिनेंट सुनील कुमार ने कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए स्वच्छता ही एक स्वस्थ तरीका है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता सेवा ही नहीं अपितु मौलिक कार्य है। स्वच्छता हमारे व्यक्तिव एवं चरित्र की पहचान है। खुले में शौच की जगह शौचालय का प्रयोग आज की जरूरत है। इस मौके पर एनसीसी आफिसर मुरली पाल, सूबेदार प्रेमकिशोर, हवलदार प्रेम पाल उपस्थित रहे।


हिसं मडि़याहूं के अनुसार श्री राम जानकी दिनकर इंटर कालेज जमालापुर के एनसीसी छात्रों ने स्वच्छता रैली निकाली। रैली को कालेज के प्रबंधक डा.प्रमोद कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 98 यूपी बटालियन के कर्नल परमदीप सिंह के नेतृत्व में रैली निकाली गई। छात्रों ने घर में रखो साफ सफाई, सब रोगों की एक दवाई, हम सब ने ठाना है भारत को स्वच्छ बनाना है जैसे नारे लगा रहे थे। छात्रों ने बरसठी तिराहे पर राहगीरों एवं ग्रामीणों को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया। रैली रायपुर, जोगापुर, जमालापुर, सरौना गांव तक गई। इस मौके पर सूबेदार मेजर अजुद्दीन अंसारी, हवलदार नटवरलाल, मेजर आरपी सिंह, प्रधानाचार्य उमेश चंद्र यादव अन्य रहे।