वाराणसीः पीएसी भर्ती के री-मेडिकल में भी घपला, डॉक्टर गिरफ्तार

वाराणसीः पीएसी भर्ती के री-मेडिकल में भी घपला, डॉक्टर गिरफ्तार


पीएसी आरक्षी भर्ती के री-मेडिकल टेस्ट में भी घपला किया गया। जिला अस्पताल से चर्चित डाक्टर शिवेश जायसवाल और एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार कर मीडिया के सामने पेश किया गया। इस मामले में आरोपित मंडलीय अस्पताल के एक डाक्टर, रामनगर पीएसी कैंप में तैनात आरक्षी, गाजीपुर पुलिस लाइन में तैनात आरक्षी और एक अन्य की तलाश की जा रही है।  


वाराणसी मंडल की पीएसी वाहिनियों में इस साल आरक्षियों की भर्ती हुई थी। इसमें स्वास्थ्य परीक्षण में छंटे अभ्यर्थियों ने दोबारा परीक्षण के लिए आवेदन किया था। इसके लिए संयुक्त निदेशक के निर्देश पर मेडिकल बोर्ड का गठन हुआ था। इसमें जिला अस्पताल के डॉ. शिवेश जायसवाल और कबीरचौरा स्थित मंडलीय अस्पताल के डॉ. एसके पांडेय शामिल थे। 28 से 30 अगस्त तक पुलिस लाइन में दोबारा मेडिकल हुआ।  


एसपी सिटी दिनेश सिंह और सीओ कैंट मो. मुश्ताक ने बताया कि दोबारा मेडिकल में रुपये लेकर अयोग्य अभ्यर्थियों को फिट बतालने की शिकायत कैंट थाने में दर्ज कराई गई। इसमें दोनों चिकित्सक समेत छह लोगों को नामजद किया गया। पूछताछ में डॉ. शिवेश ने बताया कि उसने आकाश और टीम के अन्य सदस्यों ने अभ्यर्थियों को पास करने के लिए रुपये लिए थे। अन्य फरार आरोपितों में मंडलीय अस्पताल में तैनात डॉ. एसके पांडेय के अलावा रामनगर पीएसी के आरक्षी रमेश सिंह, गाजीपुर पुलिस लाइन के आरक्षी राजेश कुमार सिंह और पवन कुमार जायसवाल है। पुलिस के मुताबिक आरोपितों ने अभ्यर्थियों को दोबारा मेडिकल में पास कराने के लिए दो से ढाई लाख रुपये वसूले।