भाजपा नेता ही जीएसटी पर उठा रहे सवाल : ओमप्रकाश राजभर

भाजपा नेता ही जीएसटी पर उठा रहे सवाल : ओमप्रकाश राजभर











सूबे के पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि अब भाजपा नेता ही जीएसटी पर सवाल उठाने लगे हैं। केन्द्र सरकार जीएसटी की समस्या का समाधान अब तक नहीं कर पाई है। सर्किट हाउस में शनिवार को प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा कि दो साल बाद भी व्यापारियों, उद्यमियों के लिए जीएसटी परेशानी का सबब बना हुआ है।


ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि देश की जीडीपी गिर रही है। अर्थव्यवस्था कमजोर होने के बावजूद केंद्र सरकार बेहतर नीति नहीं बना पा रही है। उन्होंने कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने की बात केवल घोषणाओं तक ही सीमित है। सरकार की नीतियों से देश का किसान, मजदूर, युवा परेशान है।


उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार देने में केंद्र सरकार फेल है। नोटबंदी के बाद लाखों युवाओं की नौकरी छिन गई लेकिन सरकार अपनी गलती मानने को तैयार नहीं है। प्रदेश सरकार के बारे में ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि राज्य में अपराधियों पर सरकार का अंकुश नहीं है। महिलाओं के खिलाफ भी अपराध नहीं रूक रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के विधायकों पर ही महिला उत्पीड़न के आरोप लगे हैं लेकिन सरकार उन्हें बचाने में जुटी रहती है।














  •  

  •  

  •  

  •